यहां नारी शक्ति को मंजूर नहीं शराब का ठेका, डीसी से की हटाने की मांग
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 09:42 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला के झंडूता विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलोह के गांव संगासवीं-2 में खुले शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। गौरतलब है कि आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से यहां पर शराब का ठेका खोल दिया गया है, जिससे खफा होकर ग्रामीण महिलाओं ने ठेके के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया तथा महिलाओं को शांत करवाया।
बता दें कि शराब के ठेके को खोलने को लेकर जब प्रक्रिया शुरू हुई थी तब एसडीएम झंडूता को भी पंचायत प्रधान की ओर से महिला मंडलों के विरोध प्रस्ताव को लेकर अवगत करवाया गया था बावजूद इसके यहां पर शराब का ठेका खोल दिया गया, जिसके बाद संगासवीं-2, भल्लू व रियाणा गांव की ग्रामीण महिलाएं शराब के ठेके के विरोध में सड़कों पर उतर आई हैं। महिलाओं ने इस बारे बिलासपुर पंकज राय से मुलाकात कर बलोह पंचायत में कहीं भी शराब का ठेका न खोले जाने का ज्ञापन सौंपा, जिस पर डीसी ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया है।
बलोह पंचायत की प्रधान संगीता देवी ने कहा है कि शराब के ठेके के बारे में प्रशासन को पहले भी अवगत करवाया गया था लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके बाद उन्होंने डीसी बिलासपुर से ठेका न खोले जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायत के किसी भी गांव में अगर शराब का ठेका खुलता है तो सभी महिलाएं एकजुट होकर धरना देंगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है शराब का ठेका प्राइमरी स्कूल, मंदिर व बाजार के समीप है और यहां से रोजाना महिलाएं व बच्चे गुजरते है, ऐसे में यहां शराब का ठेका नहीं होना चाहिए।