Shimla: सर्च अभियान के दौरान सुन्नी डैम में मिला महिला का श*व, पहचान के प्रयास तेज
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 03:33 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं के दौरान लापता हुए लोगों की तलाश के लिए सुन्नी में डैम क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान रविवार सुबह एक शव बरामद किया गया है। सुबह 7 बजे स्थानीय लोगों को डैम के एक किनारे पर एक शव दिखा। इसकी सूचना सर्च ऑप्रेशन में जुटी टीम को दी गई। इसके बाद टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव एक महिला का है, जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब बताई गई है। महिला की एक टांग शरीर के हिस्से के साथ नहीं है। इसके साथ ही सिर का ऊपरी हिस्सा भी नहीं है, लेकिन चेहरे पर काफी चोटों के निशान हैं। महिला के कानों में टॉप्स हैं। रैस्क्यू टीम ने शव को सीएचसी सुन्नी में पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।
उधर, जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि एक शव सुन्नी में चल रहे सर्च अभियान में बरामद हुआ है। अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया से यह शव हाल ही का लगता है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। शव की पहचान का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। इसके साथ ही कुल्लू प्रशासन को भी शव की पहचान हेतु सूचित कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने की घटनाओं के दौरान 52 के करीब लोग लापता हो गए हैं, इनमें से करीब 33 लोग समेज गांव के ही लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here