ब्यास नदी में मिला महिला का शव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 02:57 PM (IST)

कुल्लू, (संजीव जैन) : जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के हनुमानि बाग के साथ ब्यास नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है। महिला के शव का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हनुमानि बाग के कुछ युवा जब गौशाला के समीप से गुजर रहे थे तो उसी दौरान ब्यास नदी पर उन्होंने एक महिला का शव देखा। युवाओं ने इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला के शव का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। एसपी शर्मा ने बताया कि महिला के शव की पहचान देव दासी निवासी न्यूली के रूप में हुई है और महिला बीते दिन अपने घर से निकल गई थी। महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News

Recommended News