रिश्तेदार के घर गई महिला बच्चों सहित लापता

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 04:27 PM (IST)

गंगथ (कर्ण): बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर निकली एक महिला लापता हो गई है। पुलिस चौकी कोटला में इस संबंध में महिला के पति ने शिकायत दर्ज करवाई है। पवन कुमार निवासी अमणि डाकघर धडूं तहसील ज्वाली ने बताया कि 26 अक्तूबर को उसकी पत्नी कमलेश कुमारी (34) सुबह 11 बजे घर से बेटे अंश (10) तथा बेटी राधिका (7) के साथ यह कहकर निकली थी कि वह अपने मामा के घर रैहन जा रही है। पवन ने बताया कि शाम को उसके मामा का फोन आया कि कमलेश उनके घर नहीं पहुंची है, जिसके बाद पवन कुमार ने सभी रिश्तेदारों को फोन करके पता किया परंतु पत्नी व बच्चों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News