आपदा में बेघर परिवार की महिला के इलाज को 5 लाख की दरकार, दानी सज्जनों से लगाई मदद की गुहार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 05:34 PM (IST)

पंडोह (विशाल): पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत धुआंदेवी के जामू गांव की 50 वर्षीय नारकली पत्नी रोशन लाल को उपचार के लिए 5 लाख की मदद की दरकार है। नारकली बीते 14 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण अपना घर ढह जाने से बुरी तरह से घायल हुई थी। नारकली को जब मलबे से निकाला गया था तो उसके सिर के बाल चमड़ी सहित उखड़ चुके थे। मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था। बीते 20 सितम्बर को उसे कुछ दिनों के लिए घर भेज दिया है। अक्तूबर महीने में नारकली की एक सर्जरी होनी है, जिसके लिए लगभग 5 लाख का खर्च होना है।
अगले महीने होगी सर्जरी, परिवार के पास नहीं पैसे
इस परिवार के पास अपना कुछ भी शेष नहीं बचा है और पंडोह में किराए के कमरे में रहने को मजबूर है। अभी तक उपचार पर करीब 2 लाख का खर्च हो चुका है जोकि दानी सज्जनों से सहयोग से ही संभव हो पाया है। नारकली की बेटी दिशा ठाकुर ने बताया कि अगले महीने सर्जरी के लिए बुलाया है और परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं। इन्होंने सरकार व दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। श्रद्धा कल्याण सभा पंडोह के सचिव देशराज ठाकुर ने बताया कि बहुत-सी संस्थाएं प्रभावित की मदद के लिए आगे आई हैं लेकिन अभी और मदद की जरूरत है। इन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जिस तरह प्रशासन अन्य घायलों को उपचार में मदद मुहैया करवा रहा है उसी तरह से इस परिवार को भी मदद मुहैया करवाई जाए।
श्रद्धा कल्याण सभा के साथ संपर्क करके पहुंचा सकते हैं मदद
यदि कोई दानी सज्जन इस महिला के लिए किसी भी प्रकार की कोई मदद पहुंचाना चाहता है तो वह श्रद्धा कल्याण सभा पंडोह के सचिव देशराज ठाकुर से उनके मोबाइल नंबर-9817111422 पर संपर्क कर सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here