Watch Video: महिला की मौत से गुस्साए लोगों की आगजनी, बस के साथ-साथ पुलिस गुमटी भी जलाई

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 04:09 PM (IST)

कुल्लू (विशेषर नेगी): कुल्लू जिला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बस स्टॉप के समीप एक निजी बस को गुस्साए लोगों ने आग के हवाले कर दिया। मामला निरमंड का है, यहां पर निजी बस ने अस्पताल जा रही एक महिला श्यामलता (58) को बुरी तरह कुचल डाला। हादसा इतना भयंकर था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला श्यामलता प्राथमिक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थी और बीमार चल रही थी, जिसके कारण उसका निरमंड चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। महिला जब निरमंड बस अड्डे के समीप जा रही थी तो जाओ से कुल्लू जा रही निजी बस केटीसी की चपेट में आ गई। निजी बस ने न केवल महिला को बाईं साइड के अगले टायर से कुचला बल्कि वह करीब दस फीट तक बस के साथ घसीटती चली गई।
PunjabKesari
PunjabKesari

भाजयुमो महामंत्री है मृतक महिला का बेटा
महिला के पुत्र पूर्ण चंद निरमंड भाजयुमो महामंत्री है। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही तथा इसे परिवहन की बेलगाम व्यवस्था की एक खामी बताया है। घटनास्थल के निकट स्थापित पुलिस की गुमटी में न तो कोई कर्मी तैनात था और पुलिस भी काफी समय बाद पहुंची। इससे लोग भड़क गए और उन्होंने बस (एचपी 34 बी-7425) आग के हवाले कर दी साथ ही पुलिस की गुमटी भी जला डाली। मामला बढ़ता देख चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News