ठियोग के मोहरी में जंगली जानवरों का शिकार बनी महिला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:05 PM (IST)

ठियोग (मनीष): पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है, जहां पर ग्रामीण भी अब उनका निवाला बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मोहरी पंचायत के पालठ गांव में मंगलवार को पेश आया, जहां पर एक 42 वर्षीय महिला जंगली जानवरों का शिकार हुई। पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय दुर्मी देवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी गांव पालठ डाकघर मोहरी दिन के समय अपने घर के साथ लगते जंगल में गई हुई थी। शाम ढलने तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया।

इस दौरान रास्ते में उन्हें महिला के जूते, टूटी हुई चेन तथा कुछ खून के धब्बे दिखाई दिए, जिसके उपरांत उन्होंने घटनास्थल के साथ लगती झाडिय़ों में दुर्मी देवी का शव देखा जोकि जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस दल ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ठियोग अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News