प्रदेश सरकार के दावों की निकली हवा, दालों से निकल रहे कीड़े-मकौड़े और कंकर (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 02:36 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए सस्ते दामों पर अच्छे किस्म का राशन मुहैया करवाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन उचित मूल्य की दुकानों पर कार्यरत कर्मचारी इन योजनाओं की धजिया उड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। उचित मूल्य की दुकानों से लोगों को खराब व कूड़ा कर्कट वाली दाले दी जा रही है वही उपभोक्ता को राशन का कोई भी बिल नहीं दिया जा रहा है।। ऐसा ही मामला सोलन के सपरून में देखने को मिला। जब बीपीएल परिवार द्वारा सपरून स्थित उचित मूल्य की दुकान से राशन खरीदा गया। घर पहुंच कर जब राशन को सभालने लगे तो राशन को देखकर उनके होश उड़ गए। 
PunjabKesari

इससे पूर्व भी लोगों ने उचित मूल्य की इस दुकान की शिकायत खाद्या आपूर्ति विभाग के अधिकारियो से की। लेकिन विभाग दवारा हर बार सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देकर टाल दिया गया। लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है की ऐसे डिपो होल्डरों पर लगाम लगाई जाए जिससे पात्र लोगों को सस्ती दरों पर साफ सुथरा राशन मिल सके। वहीं जब खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लेकिन डिपू होल्डर पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। अब देखना यही होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई अमल में लाता है या फिर गरीब इसी तरह पिसता रहेगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News