मामूली कहासुनी पर गुस्साई पत्नी ने पैट्रोल छिड़क कर पति को लगा दी आग
punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 09:25 PM (IST)
चम्बा (काकू): चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र की खजुआ पंचायत में एक महिला ने अपने पति पर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। पीड़ित को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। पुलिस ने पति के बयान पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी तफ्तीश जारी है। जानकारी के अनुसार खजुआ पंचायत के गोहटा गांव निवासी चैन लाल की पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी पर गुस्साई महिला ने घर में पड़ी पैट्रोल की कैनी चैन लाल पर छिड़क दी और आग लगा दी। इस दौरान चैन लाल चिल्लाने लगा। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।
उन्होंने तुरंत चैन लाल के कपड़ों पर भड़की आग को बुझाया और उसे उपचार के लिए तीसा अस्पताल पहुंचाया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तीसा पुलिस थाना से भी एक टीम नागरिक अस्पताल तीसा पहुंच गई, जहां पुलिस ने चैन लाल के बयान दर्ज किए। इसके बाद चैन लाल को चम्बा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया, जहां से बाद में उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। इस घटना में चैन लाल करीब 35 फीसदी झुलस गया है। डीएसपी सलूणी आईपीएस मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चैन लाल के बयान पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस टीम मौके के लिए रवाना होगी तथा घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here