Kangra: नशे की हालत में ठंड से बचने के लिए लगाई बसों को आग

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:06 PM (IST)

बैजनाथ (विकास बावा): बैजनाथ पुलिस ने 2 दिन पहले राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे खड़ी हिमाचल परिवहन और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों को जलाने का मामला मात्र 36 घंटों में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने बैजनाथ के चथम्मी गांव के सुशांत को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने कहा कि 2 दिन पहले आधी रात को इन दोनों बसों को जलाने का मामला सामने आया था। मामले के कोई साक्ष्य मौके पर मौजूद नहीं पाए गए थे, फिर भी कड़ी दर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सामने आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह नशे की हालत में था और उसे ठंड लग रही थी।

हिमाचल परिवहन निगम नगरोटा बगवां की बस की आड़ में उसने हाथ-पैर सेंकने के लिए आग जलाई, लेकिन देखते ही देखते आग बस के एक किनारे में लग गई और बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जब उसने देखा कि बस में आग लग चुकी है तो उसने साथ खड़ी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस को भी आग लगा दी। जब आग लगी तो वह युवक वहां से भाग गया और बस अड्डे के भीतर खड़ी निजी बस के शीशे तोड़ डाले। इसी रात उसने बैजनाथ केक सर्विस स्टेशन में खड़ी गाड़ी का पिछला शीशा तोड़ दिया, लेकिन यह युवक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से बच नहीं पाया और उसमें कैद हो गया। बस इसी इनपुट के आधार पर युवक की पहचान हुई। थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने कहा कि सुशांत आईटीआई डिग्री होल्डर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News