Himachal: नेशनल हाईवे पर कार में लगी भयानक आग, चालक सुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:58 PM (IST)

मंडी, (रजनीश): देर शाम मंडी शहर के नैशनल हाईवे पर सौली खड्ड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप से कुछ ही आगे एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। यह हादसा लगभग 7.30 बजे हुआ। गनीमत यह रही कि कार में मौजूद ड्राइवर समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा और उसकी जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब कार हाईवे के किनारे खड़ी थी और उसमें केवल ड्राइवर ही मौजूद था। अचानक कार से धुआं उठना शुरू हुआ और पलक झपकते ही आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News