Kangra: बैंक का कर्ज न देने की वजह से ही खाया था पति-पत्नी ने जहर, मृतक की पत्नी का बयान

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 07:10 PM (IST)

बैजनाथ (विकास): 5 दिन पहले नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में नितिन आत्महत्या मामले में खुलासा हुआ है कि दंपति द्वारा बैंक का कर्ज न दिए जाने की परेशानी में ही दंपति ने जहर निगलकर सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जहर खाने के बाद पति-पत्नी को टांडा अस्पताल भेजा गया था, जिसमें नितिन कुमार की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। मामले की तहकीकात कर रहे अन्वेषण अधिकारी सब इंस्पैक्टर हरि सिंह ने बताया कि बीते कल नितिन की पत्नी को टांडा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और वह घर लौट आई है।

पुलिस को दिए अपने बयान में नितिन की पत्नी सोनू ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने मकान बनाने के लिए पपरोला के एक बैंक से कर्ज लिया था। जूस की रेहड़ी से कारोबार न होने की वजह से वे बैंक द्वारा निर्धारित 10,000 रुपए महीना किस्त नहीं दे पा रहे थे। इस वजह से उनका कर्ज बढ़ रहा था और बैंक प्रबंधन द्वारा यह मामला कोर्ट में दायर किया गया था।

बीते मंगलवार को दंपति को कोर्ट में अपना पक्ष रखने के सम्मन जारी हुए थे। सम्मन की सूचना मृतक के पिता द्वारा नितिन को दी गई तो हड़बड़ाहट ने उसने सल्फास की गोलियां निगल लीं। पति द्वारा की गई इस हरकत के बाद पत्नी ने भी सल्फास की गोलियां निगल लीं। स्कूल के लिए तैयार हो रहे बच्चों ने माता-पिता की हालत बिगड़ती देख इस बात की जानकारी अन्य परिजनों को दी तो उन्हें अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नितिन की मौत हो चुकी थी।

हालांकि बैंक प्रबंधन द्वारा कर्ज की उगाही के लिए बैंक नियमों के अनुसार ही दंपति को कोर्ट के माध्यम से सम्मन जारी हुए हैं। मामले की छानबीन कर रहे अन्वेषण अधिकारी सब इंस्पैक्टर हरि सिंह ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए बयान पुलिस ने कलमबद्ध कर लिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दंपति पर अन्य कोई दबाव नहीं था। पुलिस ने मृतक की मर्ग रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep