पत्नी ने तलाक देने से किया इंकार तो पति ने मुंह में डाल दी फिनायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 10:24 PM (IST)

बी.बी.एन./बिलासपुर: तलाक देने से मना करने पर पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट और जबरदस्ती उसके मुंह में फिनायल डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला आरती शर्मा निवासी बिलासपुर के बयान पर दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर उसे तलाक के लिए मजबूर कर रहा था।

बालों से खींचकर बाथरूम में गिराया

12 मई को भी शाम को करीब 7 बजे उसके पति ने उसे तलाक देने के लिए कहा। जब उसने तलाक देने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। तंग आकर उसने थोड़ी सी फिनायल पी ली लेकिन उसके पति ने जबरदस्ती उसके मुंह में फिनायल डाल दी और उसे बालों से खींचकर बाथरूम में गिरा दिया। एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News