जहां हो तमाम सुविधाएं वहीं बनाई जाए सी.यू. : सुधीर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 01:32 PM (IST)

धर्मशाला (कर्मपाल) : सी.यू. बड़ा व पुराना मुद्दा है। राजनीतिक समीकरणों के चलते सी.यू. इंद्रूनाग से जदरांगल पहुंच गई, जबकि सी.यू. का कुछ हिस्सा देहरा में पहुंच गया। जिस स्थान के लिए सी.यू. आई थी वह वहीं बननी चाहिए और सी.यू. सौ फीसदी धर्मशाला के लिए आई थी। यह बात पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने जनचेतना संस्था की बैठक के उपरांत कही। सोमवार को धर्मशाला में जनचेतना संस्था की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि सी.यू. का निर्माण वहीं होना चाहिए जहां पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि देहरा में जहां सी.यू. का निर्माण होना है वह वर्ड सेंक्चुरी है। उन्होंने कहा कि हालांकि वह देहरा के विरोधी नहीं हैं, उन्हें भी उनका अधिकार मिलना चाहिए। देहरा के लिए उन संस्थानों को महत्त्व दिया जाना चाहिए जो वहां के वातावरण के अनुकूल हों।

उन्होंने कहा कि बैठक में एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी, टांडा मेडिकल कॉलेज के मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के काफी कार्य लंबित पड़े हैं। स्मार्ट सिटी के कई कार्य केंद्र की तरफ से आए धन के ब्याज से ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र से मांग उठाई गई थी कि पहाड़ी राज्यों में 90-10 फीसद के हिसाब से बजट का प्रावधान हो, क्योंकि 50 फीसदी बजट प्रदेश सरकार के लिए मुश्किल होता है। पहाड़ी राज्यों में सरकार के पास आय के सीमित स्त्रोत होते हैं ऐसे में प्रदेश सरकार को 50-50 फीसद से स्मार्ट सिटी के कार्य करने में मुश्किल आ रही है। इस मौके पर जनचेतना के अध्यक्ष एस.सी. धीमान, उपाध्यक्ष एस.एस. बैंस के अलावा अन्य पदाधिकारियों व सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विभिन्न समस्याओं को उठाया व उन पर चर्चा की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News