जब लोहे के जाले में फंस गया महिला का पैर (Watch Pics)

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 06:37 PM (IST)

मंडी (नीरज): वीरवार शाम को खलियार में लकड़ी डिपो के पास एक महिला का पैर लोहे के जाले में फंस गया। करीब आधे घंटे तक महिला दर्द से कराहती रही और स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए लोहे का जाला काटकर महिला का पैर बाहर निकाला।
PunjabKesari, Woman Trap Image

मिली जानकारी के अनुसार पुरानी मंडी निवासी वंदना मल्होत्रा अपने किसी निजी कार्य से खलियार जा रही थी। इस दौरान लकड़ी डिपो के पास रास्ते के साथ बनी नाली के ऊपर लगाए गए लोहे के जाले में उसका पैर फंस गया।
PunjabKesari, Woman Trap Image

महिला ने अपने स्तर पर पैर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन विफल रही। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक वैल्डर को बुलाया जो कटर लेकर मौके पर पहुंचा। कटर की मदद से लोहे के जाले को काटा गया और फिर महिला के पैर को बाहर निकाला गया।
PunjabKesari, Iron Net Image

इस दौरान महिला भावुक होकर रो पड़ी और मदद के लिए सभी का आभार जताया। महिला ने प्रशासन से मांग उठाई है कि लोहे के इन जालों के बीच की दूरी को कम किया जाए ताकि आज जो उसके साथ हुआ वह किसी और के साथ घटित न हो।
PunjabKesari, Bandana Guleria Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News