जब फुटपाथ पर चल रही महिला का पांव लोहे के जाले में फंसा तो....

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 09:54 AM (IST)

 मंडी(नीरज): सड़क किनारे फुटपाथ पैदल चलने वालों की सहूलियत के लिए बनाए जाते हैं लेकिन जब फुटपाथ ही जख्म दे तो पंथी कहां चले। ऐसा ही वाकिया मंडी शहर के स्कूल बाजार में हुआ जब फुटपाथ पर चल रही एक महिला का पूरा पांव लोहे के जाले में फंस गया। जब आसपास के लोगों ने महिला को देखा तो उनकी मदद करनी चाही लेकिन लोहे में पैर अटकने से महिला को बड़ी देर तक नहीं निकाला जा सका। इसके बाद पास की दुकान से लोहे को काटने के लिए कटर लाया गया और बड़ी मशक्कत के बाद लोहे को काट कर महिला को छुड़ाया जा सका। इससे महिला के पैर में चोट भी लगी है।

PunjabKesari

यह खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है

यहां आसपास के दुकानदारों और अक्सर स्कूल बाजार में यहां से गुजरने वाले लोग पहले भी इस प्रकार के हादसों का शिकार हो चुके हैं। कई बार मामला प्रशासन और नगर परिषद मंडी के ध्यान में भी लाया गया लेकिन हर बार खानापूर्ति करके उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। यहां के स्थानीय दुकानदारों के अनुसार नालियों के जाले उल्टे या फिर टेढ़े मेढ़े लगाए गए हैं जिनसे लोगों को सुविधा न होकर आए दिन परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन और नगर परिषद इस समस्या का क्या हल निकाल पाएंगे।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News