जब सतपाल सत्ती ने अधिकारियों संग इंदिरा मैदान में की सफाई

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 02:37 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्लीन इंडिया अभियान का आगाज जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में हिमाचल प्रदेश के छठे वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा किया गया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा और एडीसी डॉ अमित शर्मा सहित नेहरू युवा केंद्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ लाल सिंह कौंडल भी मौजूद रहे। इस दौरान एनसीसी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, एनएसएस और खिलाड़ियों की चार टुकड़िया बनाई गई। जिनमें एनसीसी को शहर के पुराना बस अड्डा, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स को जीवन मार्केट, एनएसएस स्वयंसेवकों को पीजी कॉलेज ऊना और खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी खेल परिसर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की लॉन्चिंग की है। उन्हीं में से एक यह कार्यक्रम भी है। 

जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में शुक्रवार सुबह स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1 से लेकर 31 अक्टूबर तक चलने वाली विशेष मुहिम को लांच किया गया। इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि डीसी राघव शर्मा थी इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए। नेहरू युवा केंद्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ लाल सिंह कौंडल ने इस अभियान की रूपरेखा का खुलासा किया। अभियान के दौरान एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स और खेल जगत के स्वयंसेवियों को 4 टुकड़ियों में बांटा गया। सभी टुकड़ियों को अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता का जिम्मा सौंपा गया। वहीं वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, डीसी राघव शर्मा और एडीसी डॉ. अमित शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने खेल परिसर में ही सफाई अभियान में मदद की। इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार मानी जाती है। जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग से भी स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सहभागिता सुनिश्चित करें। स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ अपने घरों को स्वच्छ रखने और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए भी स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News