...और जब बाबा बन गया ट्रैफिक हवलदार, Social Media पर Video Viral

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 07:34 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में शाम के समय एक बाबा को ट्रैफिक कंट्रोल करते देख सभी अचंभित हो गए। बाबा ट्रैफिक जाम को खोल कर वाहनों को गुजरने का निर्देश दे रहा था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं।
PunjabKesari, Monk Image

मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो ढालपुर चौक का है। जहां पर एक बाबा वाहनों को ट्रैफिक से निकाल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक ढालपुर के मुख्य चौक पर ट्रैफिक जाम लग गया। हालांकि इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी की भी तैनाती रहती है लेकिन वह शायद उस दौरान मौके पर मौजूद नहीं था।
PunjabKesari, Monk Image

5 मिनट तक वाहन चालकों को निर्देश देता रहा बाबा

वीडियो के अनुसार ढालपुर से एक बाबा गुजरता हुआ चौक पर पहुंचा और वह वाहनों को जाम से निकालने में जुट गया। इतना ही नहीं, बाबा करीब 5 मिनट तक वाहन चालकों को सड़क से गुजरने का निर्देश भी जारी करता रहा। बाबा को ट्रैफिक की कमान संभालता देख लोगों ने भी अपनी जेबों से मोबाइल निकाल लिए और उसका वीडियो बनाने लगे। थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया।
PunjabKesari, Monk Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News