जब चंबा के जलाड़ी गांव में जम्मू पुलिस ने दागी गोलियां

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 03:01 PM (IST)

चंबा : रात के तीन बजे और चंबा जिले के जलाड़ी गांव में लोग ठंड के बीच अपने घरों में सोए हुए थे। इस दौरान गांव में कुछ हो रहा था, जिससे ग्रामीण अंजान थे। जम्मू से आए कुछ लोगों ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर गांव की घेराबंदी शुरू कर दी। गांव में घेराबंदी के बाद लोगों ने गांव के घरों में तलाशी लेना शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों ने इस बात को विरोध किया तो जम्मू के लोगों के साथ आई जम्मू पुलिस ने गांव में ना सिर्फ गोलियां दागी बल्कि आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच जम्मू पुलिस और उनके साथ आए लोगों को थाने ले गए हैं, जहां उनका मेडिकल कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जम्मू के एक गांव की लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। लड़की के परिजनों को शक था लड़की चंबा के जलाड़ी गांव के किसी युवक के साथ भागी है, इस कारण ही उन्होंने यहां आकर तलाशी ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News