जब स्वास्थ्य मंत्री के सामने दूसरे दल से भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता (Watch Pics)

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 07:56 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल में आयोजित स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। जनसभा के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने दूसरे दल से संबंधित प्रधान और उपप्रधान के मंत्री के साथ पहली पंगति में बैठने पर आपत्ति जताई और उन लोगों को यहां से उठने के लिए भी कहा लेकिन प्रधान और उपप्रधान का कहना था कि वे स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि हैं और कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में हो रहा है। इसलिए यहां पर बैठना उनका हक है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई और देखते ही देखते स्थिति काफी गंभीर हो गई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। 

PunjabKesari

सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं होनी चाहिए राजनीति : महेश्वर
वहीं कुल्लू के विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि किंजा स्कूल में सार्वजनिक कार्यक्रम था लेकिन कुछ कांग्रेसी इसका निजीकरण करने का प्रयास कर रहे थे जोकि गलत है। ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भुवनेश्वर गौड और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News