मदद के लिए गया जवान बना हादसे का शिकार, अब हार गया जिंदगी

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 11:24 AM (IST)

शिमला : बर्फ में लोगों की जान बचाने के लिए गया पुलिस का जवान खुद भी हादसे का शिकार हो गया था। सोमवार सुबह आखिरकार वह जिंदगी से जंग हार गया। आईजीएमसी में आज उसने अंतिम सांस ली। बर्फ में फंसे लोगों की मदद के लिए गया 27 वर्षीय हिमाचल पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल वीरेंद्र खुद हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में वीरेंद्र की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और वह आईजीएमसी में उपचाराधीन था। वीरेंद्र छोटा भंगाल के कोठीकोड का रहने वाला था। 

गत 6 जनवरी की शाम को शिमला पुलिस का त्वरित प्रकिया दल बर्फ़बारी के बीच पर्यटकों की मदद के लिए कुफरी और छराबड़ा क्षेत्र में गया था। स्थानीय लोगों के बचाव के लिए सरकारी गाड़ी में 6 जवानों का दल जैसे ही चीनी बंगला के पास पहुंचा तो गाड़ी अचानक बर्फ पर फिसल गई। गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में वीरेंद्र को सबसे ज्यादा चोट पहुंची, जबकि दो अन्य जवानों के हाथ और टांग में फ्रेक्चर हुआ था। वीरेंद्र की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। लेकिन आज जवान आखिरकार ज़िंदगी से जंग हार गया। एसपी शिमला मोहित चावला ने जवान की मौत की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News