Weather Update: हिमाचल में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानें अगले 6 दिन कैसे रहेंगे आसार
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 10:08 PM (IST)

शिमला (संतोष): एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अब प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा। सोमवार को यैलो अलर्ट के साथ इसकी शुरूआत होगी और आगामी 6 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा। रविवार को सुबह से राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली। सोमवार को 1-2 स्थानों पर बिजली चमकने व गरजना के साथ मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा, जबकि मैदानी इलाकों में 1-2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 मार्च को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में 1-2 स्थानों पर हलचल रहेगी और मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे तथा 12 मार्च को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व बारिश, जबकि मैदानी इलाकों में 1-2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन 13 व 14 मार्च को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा, जबकि मैदानी इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसका असर 15 मार्च को भी बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 10, 12 और 13 मार्च को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और चम्बा जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है, वहीं किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 10 से 14 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। सोलन, मंडी और शिमला में भी 12 और 13 मार्च को बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि बर्फबारी और बारिश के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों पर फिसलन हो सकती है और यातायात प्रभावित हो सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here