हिमाचल में नहीं थम रहा मानसून का कहर, 24 घंटों में 5 की मौत, 1.17 अरब का नुक्सान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 09:38 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में न तो मानसून थम रहा है और न ही बारिश के साथ आने वाली आफत व नुक्सान का आंकड़ा। पिछले 24 घंटों में ही 5 लोगों की मौत और 1.17 अरब की संपत्ति को नुक्सान हुआ है। 24 जून से शुरू हुए मानसून के मात्र 26 दिनों की अवधि में राज्य में 130 लोगों की मौत, 12 लापता और 153 लोग घायल हो चुके हैं जबकि नुक्सान का आंकड़ा 48.08 अरब पार कर गया है। जलशक्ति विभाग को 1440.28, लोक निर्माण विभाग को 1521.96, विद्युत बोर्ड को 1451.11, बागवानी विभाग को 75.27 व अर्बन डिवैल्पमैंट को 6.47 करोड़ की क्षति हो चुकी है। 572 मकान जमींदोज हो चुके हैं जबकि 4703 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। 148 दुकानें व 1286 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। भूस्खलन की 61 और बाढ़ आने की 44 घटनाएं घटित हुई हैं। केंद्र की टीम भी बुधवार से 4 दिवसीय दौरे पर पहुंच चुकी है और नुक्सान का आकलन करना आरंभ कर दिया है।
भारी बारिश व आसमानी बिजली गिरने का यैलो अलर्ट
मानसून ट्रफ फलौदी, कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर व पुरी से होकर गुजर रहा है और एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पंजाब व आसपास के क्षेत्र में स्थित होने के कारण राज्य में 25 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 23 जुलाई तक भारी बारिश व आसमानी बिजली गिरने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को संबंधित विभागों की एडवाइजरी की अनुपालना करने का आग्रह किया गया है क्योंकि भूस्खलन, बाढ़ आने व नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 25 जुलाई तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने के आसार हैं। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.2, भरमौर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री, जबकि राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री दर्ज हुआ है।
इन क्षेत्रों में बरसे मेघ
बुधवार को राजधानी शिमला में दोपहर बाद बारिश की झड़ी लगी और शाम साढ़े 5 बजे तक 0.8, कल्पा में 0.4, कांगड़ा में 4, चंबा में 6, डल्हौजी में 12, कुफरी में 1, नारकंडा में 1.5, शाहपुर में 4.5, सिहुंता में 1.5 मिलीमीटर, जबकि पिछले 24 घंटों में कांगड़ा, चंबा, मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई। इसके तहत धर्मशाला में 13, पालमपुर में 11, जोगिंद्रनगर में 8, चुवाड़ी में 7, चंबा में 5, टिंडर कुल्लू में 4, अर्की में 4, शिलारू में 4, नारकंडा में 3, सुजानपुर टिहरा में 3, रोहड़ू में 3, डल्हौजी में 3, काहू बिलासपुर में 3, नैनादेवी में 3 व नाहन में 3 सैंटीमीटर वर्षा हुई है। शिलारू में भूस्खलन, विकासनगर में सड़क क्षतिग्रस्त व सलूणी में बाढ़ की घटना भी दर्ज हुई है।
राज्य में 5 नैशनल हाईवे और 735 सड़कें बंद
राज्य में 5 नैशनल हाईवे और 735 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं जबकि 937 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप्प चले हुए हैं, जिससे कई क्षेत्रों में ब्लैक आऊट है। 428 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। सड़कों में शिमला जोन के तहत 367, मंडी जोन के तहत 220, हमीरपुर जोन के तहत 15 और कांगड़ा जोन के तहत 133 सड़कें बंद पड़ी हैं, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here