Weather : हिमाचल के 6 जिलों में बरसे मेघ, 6 जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 11:38 PM (IST)

शिमला/धर्मशाला (संतोष/ब्यूरो): चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के कारण हिमाचल में भी जमकर बारिश हो रही है। राज्य के 6 जिलों में जमकर मेघ बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 26 जून तक मौसम खराब रहेगा जबकि 24 जून तक यैलो अलर्ट रहेगा। मंगलवार को शिमला, सोलन, मंडी, बिलासपुर और किन्नौर आदि जिलों में मेघ खूब बरसे। धर्मशाला में भी शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सैल्सियस रहा और राजधानी को धुंध ने अपनी आगोश में भर लिया है जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी व कांगड़ा जिले खूब तपे। ऊना जिले में अधिकतम तापमान 39.6, हमीरपुर 41, बिलासपुर जिले के बरठीं में 36, कुल्लू जिले के भुंतर में 41, बीबीएन का 41, मंडी के सुंदरनगर का 34, कांगड़ा जिले के देहरा व नूरपुर का तापमान 37 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य में पहुंचा प्री-मानसून
राज्य में प्री-मानसून भी पहुंच चुका है और प्री-मानसून की बारिश के दौर के बीच में बिपरजॉय के असर के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि, गर्जना व तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि कई क्षेत्रों में बारिश चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के कारण हो रही है और इसका असर अभी 1-2 रह सकता है, वहीं प्री-मानसून भी दस्तक दे चुका है। जल्द ही मानसून भी प्रदेश में दाखिल हो जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here