हिमाचल के उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमापात तो मैदानी इलाकों में बारिश , 21 मार्च तक खराब रहेगा मौसम
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 11:31 PM (IST)
शिमला (राजेश): मार्च के महीने में मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही रुककर-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। उच्च पर्वतीय क्षेत्र लााहौल-स्पीति सहित केलांग में 1 व कुकमसेरी में 6 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, वहीं मध्यम और निम्न पर्वतीय क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है। बारिश होने से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त शनिवार को बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू व शिमला समेत अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर बाद राजधानी शिमला में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार डल्हौजी में 38 मिलीमीटर, चम्बा में 19, धर्मशाला में 15, भरमौर और पालमपुर में 12, मनाली, कुफरी, कोटी, सोलन व चौपाल में 8-8, नगरोटा में 7, गग्गल, बैजनाथ, नयनादेवी व जोगिंद्रनगर में 6-6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के हिसाब से प्रदेश में 21 मार्च तक मौसम खराब रहेगा। 10 जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। समय से बारिश व बर्फबारी नहीं होने की वजह से प्रदेश में सूखे की स्थिति बन गई थी। बीते दिनों हुई बारिश से राहत मिली। यह बारिश आने वाली फसलों के लिए भले ही फायदेमंद साबित होगी लेकिन ओलावृष्टि तैयार फसल का नुक्सान कर रही है। अभी 2 दिन तक ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जो मटर, फूलगोभी, बीन, शिमला मिर्च, टमाटर व हरी मिर्च के लिए नुक्सान पहुंचाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

