Weather : हिमाचल के 4 जिलों में भारी ओलावृष्टि, राजधानी में हल्की बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 08:31 PM (IST)

प्रदेश में 3 दिनों तक बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
शिमला (राजेश):
हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, ऊना व चम्बा जिला में बुधवार को भारी ओलावृष्टि हूुई है, वहीं राजधानी में भी शाम के समय बारिश की बौछारों के बीच हल्के ओले गिरे हैं। मंडी व कांगड़ा जिलों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भी नुक्सान की सूचना है जबकि शिमला जिला में ओलावृष्टि से कहीं पर भी नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। वहीं मौसम विभाग ने वीरवार से प्रदेश के 10 जिलो में भारी ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश अभी तक जहां बारिश-बर्फबारी न होने के कारण सूखे की मार झेल रहा था तो वहीं अब प्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों बागवानों की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहेगा। वहीं वीरवार से प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। प्रदेश के कई भागों में 3 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 

18 मार्च तक कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 से 18 मार्च तक प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। 19 व 20 मार्च को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 15 मार्च को एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 

यहां हुई बारिश, ये रहा तापमान
बीते 24 घंटों के दौरान मंडी में 17 व बैजनाथ में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में न्यूनतम तापमान 10.2, सुंदरनगर में 9.0, भुंतर में 8.4, कल्पा में 1.2, धर्मशाला में 13.2, ऊना में 11.7, नाहन में 18.3, केलांग में 0.1, पालमपुर में 10.5, सोलन में 8.8, मनाली में 5.0, कांगड़ा 12.4, मंडी 9.6, बिलासपुर में 14.5, हमीरपुर में 10.0, चम्बा में 10.1, डल्हौजी 6.7,कुफरी 6.9, कुकुमसेरी में 1.2, नारकंडा में 4.1, कसौली में 12.8, रिकांगपिओ में 4.5, सेऊबाग में 7.5, धौलाकुआं में 13.4, बरठीं में 9.5 और सराहन में 6.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News