दर्दनाक हादसा : पेयजल टैंकर ने कुचला डेढ़ साल का मासूम, मौके पर मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 08:25 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के तहत गांव बाथू में पानी के टैंकर के नीचे आने से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जब बच्चे की मां सड़क किनारे ट्यूबवैल के पास कपड़े धो रही थी और टैंकर वाला रोजाना की तरह सड़क पर धूल-मिट्टी पर पानी डालने के लिए ट्यूबवैल से टैंकर में पानी भरने आया। पानी भरने के बाद जैसे ही उसने पानी का टैंकर आगे किया अचानक प्रवासी कामगार रामनाथ मैहतो निवासी बिहार का डेढ़ वर्षीय बच्चा टैंकर के अगले टायरों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि रामनाथ मैहतो अपने परिवार के साथ पिछले 3 साल से बाथू के क्रशरों के पास अस्थायी रूप से झुग्गी-झोंपड़ी में रहता है तथा दिहाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बच्चे की मौत से उसकी मां को गहरा सदमा पहुंचा है। टैंकर चालक स्थानीय निवासी है। पुलिस द्वारा टैंकर को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ हरोली मनोज कुमार ने बताया कि बच्चे का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।