रावी नदी का जलस्तर बढ़ा, होली के 4 गांवों का संपर्क कटा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 11:21 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से उपमंडल भरमौर की होली तहसील के 4 गांवों के लोगों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह से कट गया है। इनमें होली की कुठेड़ पंचायत के लोअर त्यारी, अप्पर त्यारी, कलाह तथा पटोला गांव शामिल हैं। इन गांवों के स्कूली बच्चे, कर्मचारी तथा मजदूर रावी नदी को पार नहीं कर पाए। नतीजन न तो बच्चे स्कूल जा सके और न ही कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच सके, वहीं भी मजदूर दिहाड़ी नहीं लगा सके। अचानक तापमान में बढ़ौतरी होते ही रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। त्यारी पुल की मुरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते पुल के सभी फट्टे उखाड़ दिए गए हैं। इसलिए इन चारों गांवों के लोगों को होली आने-जाने के लिए रावी नदी पर एक वैकल्पिक पुल (तरंगड़ी) बनाया गया है। इसकी ऊंचाई बहुत कम है। जैसे ही नदी का जलस्तर बढ़ा है तो पानी इस वैकल्पिक पुल के ऊपर से बहना शुरू हो गया है। अगर थोड़ा-सा भी जलस्तर और बढ़ता है तो यह पुलिया बह सकती है। 

इन चारों गांवों के लोग घर में कैद होकर रह गए हैं। अब गर्मियां होते ही रावी नदी का जलस्तर और बढ़ेगा। जब तक मुरम्मत किए जा रहे पुल के फट्टे नहीं लग जाते तब तक रावी को आर-पार करना मुश्किल है। चारों गांवों के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुराने पुल पर अतिशीघ्र फट्टे डाले जाएं, ताकि वे अपने-अपने घरों व स्कूली बच्चे स्कूल जा सकें तथा लोग मेहनत-मजदूरी करने होली या अन्य क्षेत्रों में पहुंच सकें। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जय चंद ठाकुर ने बताया कि त्यारी पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मुरम्मत का कार्य चला हुआ है। पुल की तारें ढीली हो गई थीं, उन्हें कसा जाएगा और नए फट्टे डाले जाएंगे। इस कार्य में अभी समय लग सकता है। उन्होंने लोगों की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक पुलों की ऊंचाई अधिक करने के आदेश सहायक अभियंता होली को दिए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News