Kullu News: पलचान से सटे सरेही नाले ने फिर धरा रौद्र रूप, मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 11:46 AM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता के साथ ही फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। सोलंग घाटी के पलचान क्षेत्र में सरेही नाले ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है। नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़क के ऊपर बहने लगा है। इसके कारण मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। पलचान गांव के निवासी अभी भी चिंतित हैं, क्योंकि हाल ही में बदल फटने की घटना के कारण गांव के 3 मकान बह गए और 5 मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने पुष्टि की है कि नाले के पानी के बढ़ने से मनाली-लेह मार्ग फिलहाल बंद है।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर उन्हें राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तमाम जगहों पर भारी बारिश के चलते हो रही ऐसी घटनाओं पर हमारी नजर है और प्रशासन राहत कार्यों के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों व पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे सावधानी बरतें और नदी-नालों के पास जाने से बचें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here