ग्राम विकास अधिकारी के मुंह पर थूका था, ऐसे आया गिरफ्त में

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 11:23 AM (IST)

बिलासपुर : ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा और अधिकारी के मुंह पर थूकने के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार ढाई माह बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह के अनुसार 22 सितंबर को विकास खंड कार्यालय में तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि वह ब्लॉक कार्यालय में काम कर रहे थे ग्राम महूनागर निवासी अफसान खां, उस्मान खां, आलमगीर, सब्बू आ गए थे। उनका आरोप था कि इन लोगों ने उससे फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की और उनके मुंह पर थूक दिया था तथा सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए थे।

विरोध करने पर मुख्य आरोपी ने तमंचा निकालकर उनकी कनपटी पर रख दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह का कहना है कि दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं। जबकि, मुख्य आरोपी एक जिला पंचायत सदस्य का पुत्र अफसान खां पुत्र जहूर खां निवासी ग्राम महूनागर थाना मिलक खानम को वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ को शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर नैनीताल हाइवे बाईपास के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा होने पर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि, फरार चौथे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News