वोकेशनल ट्रेनर्ज को जल्द जारी होगी सैलरी, छुट्टियों को लेकर सरकार ही लेगी फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:23 AM (IST)

शिमला (प्रीति): वोकेशनल ट्रेनर्ज की सैलरी जल्द जारी की जाएगी। उनकी छुट्टियों का मामला सरकार को भेजा जाएगा। छुट्टियों को लेकर सरकार ही फैसला लेगी। यह बात की जानकारी एस.एस.ए. के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने दी। उधर वोकेशनल ट्रेनर्ज ने शिक्षा विभाग से उनका मासिक वेतन 18,000 रुपए करने की मांग की है। वोकेशनल ट्रेनर्ज का कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तय नियमों के मुताबिक वेतन नहीं दिया जा रहा है। कंपनी वोकेशनल ट्रेनर्ज को प्रति माह 15,000 रुपए दे रही है, जो पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा वोकेशनल ट्रेनर्ज ने शिक्षा विभाग से कम्प्यूटर शिक्षकों की तर्ज पर उन्हें भी विंटर और समर वैकेशन का प्रावधान करने का मामला उठाया है। 

शिक्षकों ने तर्क दिया है कि कम्प्यृटर शिक्षक भी वोकेशनल ट्रेनर्ज की तरह कंपनी के तहत स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। जब सरकार इनके लिए छुट्टियों का प्रावधान कर सकती है तो स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा दे रहे वोकेशनल ट्रेनर्ज को भी ये छुट्टियां मिलनी चाहिए। अपनी इन मांगों को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा व प्रदेश शिक्षक महासंघ के महामंत्री विनोद सूद की अध्यक्षता में व्यावसायिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एस.एस.ए. के  राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली से मिला। इस दौरान संघ ने निदेशक को अपनी मांगों से अवगत करवाया। संघ ने वी.टी. का वेतन 18,000 रुपए प्रति माह करने, 3 माह से लंबित वेतन शीघ्र देने और शीत व ग्रीष्म कालीन अवकाश का लाभ इसी सत्र से देने की मांग की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News