आईएफएस अधिकारी वीके तिवारी ने संभाला वन विभाग के मुखिया का कार्यभार
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 07:41 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी वीके तिवारी ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश वन विभाग के नए मुखिया एवं प्रधान मुख्य अरण्यपाल का कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना गत दिन बुधवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई थी। तिवारी ने केंद्र से प्रतिनियुक्ति के बाद लौटने के तुरंत बाद अपना यह कार्यभार संभाला। वह 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उधर, तिवारी के अपना दायित्व संभालने पर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा प्रदेश मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने कहा कि वीके तिवारी अपनी कार्यकुशलता के लिए जाने जाते हैं।
पूर्व प्रधान मुख्य अरण्यपाल को सम्मानित करेगी एसोसिएशन
हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन पूर्व प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव को शुक्रवार यानी 3 फरवरी को शिमला में सम्मानित करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने बताया कि अजय श्रीवास्तव ने विभाग में लंबित पड़े कई प्रोजैक्टों को सिरे चढ़ाया है, साथ ही कर्मचारियों के आवासीय परिसर के लिए बजट का भी प्रावधान किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here