Una: गुरुसर मोहल्ला की विशानी ठाकुर ने पास की IBPS की परीक्षा, PNB में बतौर कृषि अधिकारी ग्रेड-1 के रूप में हुआ चयन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:52 PM (IST)

ऊना (मनोहर): ऊना के गुरुसर मोहल्ला वार्ड नंबर-2 की विशानी ठाकुर ने आईबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसक चलते उनका चयन पंजाब नैशनल बैंक में बतौर कृषि अधिकारी ग्रेड-1 के रूप में हुआ है। अभी उनकी एक महीने की ट्रेनिंग होगी। यह ट्रेनिंग पंचकूला, बेंगलुरु या फिर दिल्ली में होती है। विशानी का अभी तक ट्रेनिंग सैंटर नहीं आया है। ट्रेनिंग के बाद वह पीएनबी में बतौर कृषि अधिकारी अपनी सेवाएं देना आरंभ कर देंगी।
ऊना की विशानी ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल ऊना से हुई। उन्होंने बीएससी फोरैस्टरी एवं एमएससी स्टैटिक्स वाईएस परमार यूनिवर्सिटी नौणी (सोलन) से की। उन्हें बीएससी और एमएससी में बेहतर उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल द्वारा गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा पढ़ाई के साथ-साथ वह खेलों में भी अग्रणी रहती थी।
विशानी ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि मंजिल कितनी भी मुश्किल क्यों न हो यदि कड़ी मेहनत की जाए तो उसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह मंजिल हासिल करने पर उन्होंने अपने माता-पिता का सपना पूरा किया है। इस समय उन्हें कितनी खुशी हो रही है कि बयां करना मुश्किल है।
विशानी ठाकुर के पिता डाॅ. विजय ठाकुर आयुष विभाग में उपमंडलीय आयुष अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता अनीता ठाकुर गृहिणी हैं। डाॅ. विजय ठाकुर ने कहा कि उनकी बेटी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए उनकी बेटी दिन-रात कड़ी मेहनत करती थी। इसी की बदौलत आज वह अपनी मंजिल तक पहुंची है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here