गृहमंत्री राजनाथ से मिले वीरेंद्र कश्यप, हाटी को ST की पैरवी की दोहराई मांग

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 11:56 AM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिला के गिरिपार इलाके को जनजातीय घोषित करने के मसले पर एक बार फिर केंद्रीय हाटी समिति के एक प्रतिनिधिमंडल सांसद वीरेंद्र कश्यप की अगुवाई में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिले। इस दौरान सांसद ने गिरिपार को जनजातीय घोषित करने की मांग दोहराई। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जनजातीय दर्जे की मांग जोर पकड़ने लगी है। केंद्रीय हाटी समिति का कहना है कि अब राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकारें हैं। 
PunjabKesari

कई दशकों से हाटी समुदाय के लोग जनजातीय दर्जे की मांग पर अड़े

ऐसे में जनजातीय क्षेत्र की मांग बिना किसी आपत्ति के पूरी होनी चाहिए। पिछले कई दशकों से हाटी समुदाय के लोग जनजातीय दर्जे की मांग पर अड़े हैं। इस मसले पर बीते दिनों एक प्रतिनिधिमंडल मंडी प्रवास पर आए गृह मंत्री से भी मिले थे। लिहाजा, गृह मंत्री ने सांसद को इस मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए दिल्ली बुलाया था। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री चन्द्रमोहन ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के हाटी समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमीचंद भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News