वीरभद्र ने लोकसभा चुनाव में मंडी सीट पर उतरने से किया इनकार(video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 04:44 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश)- कांगड़ा के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे मंडी से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। साथ ही हमीरपुर की राजनीति का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मजूबत उम्मीदवार उतारा जाएगा। उन्होंने साफ किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हमीरपुर में सेंध लगाने में कामयाब हुई है और लोकसभा चुनाव में भी पार्टी जीत का परचम लहराएगी। 
 

राजपूत कल्याण सभा के कार्यक्रम में केवल सिंह पठानिया ने चुटकी लेते हुए सम्मेलन में कहा कि राजिंद्र राणा के बदौलत ही जयराम ठाकुर की लॉटरी खुली नहीं तो आज भाजपा का कोई और मुख्यमंत्री होता। वहीं कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने कहा कि पिछले 5 साल में बतौर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जो प्रदेश का विकास किया है वो कोई नहीं करा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों से पहले बोलते थे कि 68 में से 60 सीट भाजपा की झोली में आएंगी। वीरभद्र सिंह से डर के चलते ही यह हवा बनाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News