वीरभद्र के तीखे तेवर, कांग्रेस प्रभारी को टोककर कहा-मैं बुजुर्ग नहीं

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 03:21 PM (IST)

शिमला: भले ही कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता हो लेकिन वीरभद्र खुद को किसी युवा से कम नहीं मानते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा हमें उस समय देखने को मिला जब ठियोग में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के सामने ही मंच से खुला ऐलान कर डाला कि वह राज्य में कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी से हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कांग्रेस में उनके जैसा सक्रिय कोई भी नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उन्हें अडवानी की तरह मार्गदर्शक मंडल में डालने का सपना देखने वाले गलतफहमी में हैं। मैं आज भी राजनीति में किसी युवा कि तरह सक्रिय हूं। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस में वीरभद्र सिंह और पी.सी.सी. प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू में लंबे समय से शीत युद्ध चल रहा है, जिसके चलते शुक्रवार को वीरभद्र सिंह तीखे तेवर में नजर आए।


मैं बुजुर्ग नहीं बल्कि युवा हूं
ठियोग में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने उस समय पार्टी की प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल को टोक दिया जब वह उन्हें बुजुर्ग नेता कहकर संबोधित कर रहीं थीं। बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने जैसे ही वीरभद्र सिंह को बुजुर्ग नेता कहा तो उसी दौरान पूर्व सी.एम. ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि मैं बुर्जुर्ग नहीं बल्कि युवा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News