विप्लव ने जल शक्ति विभाग की खरीदी पाइपों पर जताई घोटाले की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 11:08 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह धूल फांक रही जल शक्ति विभाग की खरीदी गई पाइपों को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने इसमें बड़े घोटाले की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति मिशन योजना के तहत हिमाचल की जनता को लाभ कम और मंत्री को ज्यादा मिला है। उन्होंने बताया की इस मिशन के तहत जहां पर एक नलका था वहां पर 4-4 नल लगा दिए हैं, लेकिन पानी की स्कीमें वही हैं। जिस कारण उन नलकों में जनता को जल मिल नहीं रहा है और जहां-जहां इस योजना की पाइपें डाली गई हैं वहां सब लीकेज हो रही है, जिससे इनकी गुणवत्ता भी जांच के दायरे में है। इस वजह से विभाग के अधिकारियों को भी जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पाइप के खरीद के घोटाले की बू आ रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब सत्ता में आएगी तो इस पर जांच बिठाई जाएगी और जो भी दोषी निकल कर सामने आएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।