मैडीकल कॉलेजों में जल्द उपलब्ध होगी आधुनिक मशीनरी: विपिन परमार

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 12:02 PM (IST)

पालमपुर (मुनीष): हिमाचल प्रदेश में स्थित मैडीकल कालेजों में जल्द ही आधुनिक सुविधाएं व मशीनरी उपलब्ध होगी। इसके अलावा प्रदेश में केंद्र की मदद से स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात के बाद कही। उन्होंने बातचीत में कहा कि डॉ. हर्षवर्धन द्वारा मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री को हिमाचल के लोगों की तरफ से बधाई दी। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपन सिंह परमार ने हिमाचल के मैडीकल कॉलेजों में एम.आर.आई,अल्ट्रासाऊंड सहित अन्य जरूरी मशीनरी उपलब्ध करवाने, प्रदेश में कैंसर यूनिट को और सुदृढ़ करने तथा केंद्र की मदद से हिमाचल में चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। 

इसके अलावा एन.एच.एम. की योजनाओं बारे चर्चा हुई। इस दौरान विपिन सिंह परमार ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में स्वास्थ्य को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने हिम केयर योजना की भी जानकारी दी। विपिन सिंह परमार ने बताया कि यह काफी अच्छी मुलाकात थी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पहाड़ी प्रदेश को स्वास्थ्य की दृष्टि से केंद्र की मदद से कई बड़ी योजनाएं व सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व साइंस एंड टैक्रोलॉजी से प्रिंसीपल व साइंटिफिक ऑफिसर भी मौजूद रहे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News