VIP नंबर HP 99-9999 फिर सुर्खियों में आया, जानिए इस बार कितने की लगी बोली

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 09:30 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में परिवहन विभाग के फैंसी नंबर पोर्टल शुरू होने के बाद एक बार फिर से वाहनों के नंबरों के लिए लाखों में बोली लगना शुरू हो गई है। शिमला के कोटखाई में नंबर एचपी 99-9999 एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस नंबर को लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुलते ही फिर लाखों में बोली लगी है। क्षेत्र के बड़े कारोबारी इंद्र काल्टा ने अपनी गाड़ी के लिए एचपी 99-9999 नंबर के लिए 2998500 रुपए की बोली लगाई है। इंद्र काल्टा बड़े कारोबारी हैं। इन्होंने नई गाड़ी ली है जिसके नंबर के लिए यह बोली लगाई है। परिवहन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन इसके लिए बोली लगती है। यह नंबर इनके नाम पर अलॉट हो गया है। इन्हें अगले 3 दिनों के भीतर इसके पैसे जमा करवाने होंगे। यदि तय समय पर यह यह राशि जमा नहीं करवाते तो यह वीआईपी नंबर सैकेंड बिडर यानि दूसरे नंबर पर बोली लगाने वाले व्यक्ति को अलॉट हो जाएगा। 

15 हजार है नंबर का बेसिक प्राइस
वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 का बेसिक प्राइस 15 हजार रुपए है। नए नियमों के मुताबिक वीआईपी नंबर की बोली में भाग लेने के लिए बेसिक प्राइस की 30 प्रतिशत राशि का अग्रिम भुगतान करना होता है। 15 हजार रुपए का 30 प्रतिशत 4500 रुपए बनता है। यह राशि बोली लगाने से पहले बोलीदाता ने जमा कर दी है। ऐसे में अगर बोलीदाता नंबर नहीं खरीदता है तो 4500 रुपए की राशि जब्त हो जाएगी और नंबर के लिए दोबारा से बोली लगाई जाएगी।

पहले भी विवादों में रहा यह है नंबर 
एचपी 99-9999 नंबर पहले भी विवादों में रहा था। पहले स्कूटी में वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए ऑनलाइन 1.12 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। जिन 3 लोगों ने इस नंबर को सबसे ज्यादा बोली लगाई थी बाद में उन्होंने यह नंबर लिया ही नहीं था। विभाग ने इसके बाद मामले की जांच बिठाई थी। इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया था। पिछले महीने दोबारा इस पोर्टल को खोला गया है। इसके बाद इस नंबर के लिए दोबारा लाखों की बोली लगी है। यह नंबर जो अपने आप में चर्चा का विषय बन गया था। कोटखाई में बनाए गए नए उपमंडल को एचपी-99 नंबर मिला है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इससे पहले इस उपमंडल में अन्य नंबरों 0009 के लिए 21 लाख, 0005 नंबर के लिए लिए 20 लाख, 0003 नंबर के लिए 10 लाख रुपए की बोली लग चुकी है। 

एचपी 99-0009 के लिए लगी 705000 रुपए की बोली
कोटखाई उपमंडल में एचपी 99-0009 के लिए 705000 रुपए की बोली लगी है। अरुण नेगी को यह नंबर अलॉट हुआ है। इन्हें भी नंबर के लिए तय राशि जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। अभी तक यह राशि जमा नहीं हुई है। राशि जमा होने के बाद नंबर इन्हें अलॉट हो जाएगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News