पंजाब केसरी समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय चोपड़ा व परिजनों का कोरोना विजेता के रूप में सम्मान
punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 06:42 PM (IST)

सोलन : एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व क्युरटेक ग्रुप की अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने 5 अगस्त को रामलीला कमेटी जालंधर के प्रधान व पंजाब केसरी समूह के सम्पादक श्री विजय चोपड़ा व सहसंपादक श्री अविनाश चोपड़ा को सम्मानित किया। क्युरटेक ग्रुप के एमडी व अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष, एन्टी करप्शन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुमित सिंगला ने चोपड़ा को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी सामाजिक कार्यो की सराहना के बाबत दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी समूह शहिद परिवारों के नाम पर 60 के दशक से सामाजिक विकलांगो, गरीबों को राहत राशि पहुंचाने का कार्य कर रहा है। यही नहीं समूह शहीद परिवारों को समय समय पर सम्मानित करता रहता है। उन्होंने कहा कि जालंधर में सह सम्पादक अविनाश चोपड़ा, सहित अभी चोपड़ा को कोरोना वारियर्स के रूप में अहम भूमिका अदा करने के लिए नवाजा। इस मौके पर विजय चोपड़ा ने भी अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला की सराहना करते हुए कहा कि यह युवा गत बीस वर्ष पूर्व पंजाब केसरी समूह से सीखकर आज मिनी भारत के रूप में पहचाने जाने वाले बीबीएन क्षेत्र मे उद्योगपति के रूप में नाम कमा रहा है जो बड़े गौरव की बात है।