ऊना पहुंचे विदेशी मेहमान, देखने लायक है गोबिंद सागर झील और स्वां नदी का नजारा

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 03:14 PM (IST)

 ऊना(अमित): ऊना की गोबिंद सागर झील और स्वां नदी इन दिनों प्रवासी पक्षियों के आने से गुलजार हो गई है। इन दोनों स्थानों पर प्रवासी पक्षियों की लगभग 10-12 प्रजातिया यहां देखने को मिल रही है। इनमें से गोबिंद सागर में सबसे ऊंची उड़ान भरने वाले बार हेडेड गूस की 200 से अधिक संख्या देखने को मिली है जबकि स्वां नदी में ब्लैक विंग स्टीम्ड सहित अन्य प्रजातियों के प्रवासी पक्षी अठखेलियां करते देखे जा रहे है। वन विभाग की माने तो सभी कर्मियों को इन पक्षियों बारे लोगों को जागरूक करने के साथ साथ पंछियों की प्रजातियों और संख्या की जानकारी भी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए है।

PunjabKesari

इससे पहले इन प्रवासी पक्षियों का मनपसंद स्थल पांग झील ही हुआ करता था। लेकिन इस दफा प्रवासी पक्षियों ने गोबिंद सागर और स्वां नदी को भी अपने लिए बेहतर स्थल चुना है। गोबिंद सागर और स्वां नदी में इस समय न किस्मों जैसे रूड़ी शेल्डक, बार हेडेड, मलार्डस प्रमुख तौर पर देखी जा सकती है इसके इलावा यहां पर पक्षियों की भी कुछ दुर्लभ प्रजातिया देखने को मिलती है जिनमे रेडनेकेड ग्रेव और गुल्लू शामिल हैं। डीएफओ यशुदीप की माने तो प्रवासी पक्षी अक्सर कम गहराई वाली झील और नदियों का ही चयन करते है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News