खुद को कोरोना पीड़ित बताकर वायरल किया था वीडियो, पुलिस ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 11:19 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): खुद को कोरोना पीड़ित बताकर वीडियो वायरल करने वाले प्रदेश सरकार के एक कर्मचारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। हमीरपुर जिला के नादौन थाना के तहत इस बाबत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिला निवासी यहां कर्मचारी बद्दी में तैनात था। इस युवक ने कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका जताकर मैडीकल कॉलेज हमीरपुर में अपना चैकअप करवाया था।

सीएमओ से यह रिपोर्ट मिलने के बाद दर्ज की एफआईआर

कर्मचारी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। इसके बावजूद कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर दिया था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सीएमओ की तरफ से यह रिपोर्ट मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।

कर्फ्यू का उल्लंघन पर 16 लोगों पर केस दर्ज

बता दें कि अभी तक हमीरपुर जिला में लॉकडाऊन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कुल 16 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी मामलों में पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने में जुटी है। कफ्र्यू को सख्ती से लागू करने के लिए हर थाना के तहत गश्त की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News