हिमाचल में युवक ने बीच सड़क पर ऐसे दौड़ाई बाइक, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 12:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोलन के बड़ोग में एक युवक को चलती बाइक पर स्टंट दिखाने का एक और वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक चलती बाइक पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। यह घटना बड़ोग के पास की बताई जा रही है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बड़े ही लापरवाही से बाइक चला रहा है और अचानक बाइक पर खड़ा हो जाता है। युवक की इस करतूत से सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News