युवक को खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 05:51 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिले के एक गांव में युवक को खंभे से बांधकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक चीखता चिल्लाता खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। वहीं इसी वीडियो में एक लड़की आगे आती है और वह भी इस युवक को तमाचा लगाती है। इसी वीडियो के आधार पर उक्त युवक ने पीटने वालों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप जड़ते हुए पुलिस को तहरीर दे डाली। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ एससी एसटी  एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।  एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

दरअसल युवक की यह पिटाई लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में की गई थी। 30 मार्च को हुई घटना के दौरान इस युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़िता के परिजनों द्वारा खंभे से बांधकर पीटा गया था। वहीं मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। गांव के प्रबुद्ध जनों और पुलिस की मौजूदगी में इस युवक ने लड़की से छेड़छाड़ करने की अपनी गलती मानते हुए लिखित में माफीनामा दिया, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने भी कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। 

वहीं शनिवार को इस युवक ने उसी पिटाई को आधार बनाते हुए छेड़छाड़ का शिकार हुई नाबालिग लड़की के परिजनों और अन्य लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत पुलिस को सौंप दी। वहीं युवक की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज होने के बाद नाबालिगा के परिजनों ने भी माफीनामा को रद्द करते हुए छेड़छाड़ के आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करवा दिया है। एएसपी परवीन धीमान ने बताया कि इस युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की भी तहरीर मिली है जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News