शातिर ने स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बनकर ठगी महिला, खाते से निकाले हजारों रुपए

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 09:02 PM (IST)

गग्गल (ब्यूरो): ऑनलाइन ठगी के कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे जाल में फंसकर रछियालु गांव की एक महिला को हजारों रुपए का चुना लग गया है। जानकारी के अनुसार गांव की रीता नामक महिला को 17 फरवरी की सुबह 8 बजे मोबाइल नंबर 6201936092 से किसी व्यक्ति का फोन आया। दीपक नाम बताने वाले उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा से बोल रहा है। उसने बताया कि 16 अक्तूबर, 2019 को आपको एक बेटा पैदा हुआ है लेकिन आपके खाते में प्रधानमंत्री शिशु योजना की राशि नहीं डाली गई है तथा विभाग आपके खाते में 2000 रुपए डालना चाहता है। उसने महिला को झांसे में लेते हुए उसके आधार कार्ड व एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी ले ली।

मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज देख दंग रह गई महिला

शातिर को आधार कार्ड व एटीएम कार्ड की जानकारी देने के बाद जब महिला के मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया तो वह दंग रह गई। शातिर ने उसके यूको बैंक के खाते से 3000 तथा पंजाब नैशनल बैंक के खाते से 19,200 रुपए निकाल लिए गए थे। महिला ने इस बारे गग्गल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उधर, थाना प्रभारी देवराज ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News