ATM कार्ड का नंबर पूछकर शातिर ने खाते से उड़ाए 50 हजार

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 01:57 AM (IST)

शिमला: जिला में भले ही लोगों को ठगी बारे पुलिस जागरूक कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार होने से नहीं बच पा रहे हैं। इस तरह का एक मामला राजधानी के जुन्गा में सामने आया है। जुन्गा के परथाना के रहने वाले सुरेश दत्त ने पुलिस थाना ढली में शिकायत दी है कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी। फोन पर बात कर रहे शातिर ने बताया है कि वह पी.एन.बी. की जनेढ़घाट शाखा से बोल रहा है। उसने बताया कि आपका ए.टी.एम. बंद हो रहा है और ऐसे में उसके ए.टी.एम. नंबर की जरूरत है। 

ए.टी.एम. का नंबर बताते ही निकाले लिए पैसे 
इस पर सुरेश ने भी अपने ए.टी.एम. का नंबर उसे बता दिया। इसके बाद उसके खाते से पहले 9 हजार, उसके बाद 20 हजार तथा फिर 100 रुपए और फिर 2 बार 10-10 हजार की निकाले गए। इसके बाद पीड़ित ने बैंक अधिकारियों को इस बारे बताया। बैंक वालों ने बताया कि बैंक की ओर से ऐसा कोई भी फोन हीं किया गया था। इसके बाद पीड़ित सुरेश को शक हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News