शातिर ने मदद के बहाने वृद्ध को ऐसे लगाई हजारों रुपए की चपत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 10:38 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): जिला में एक शातिर द्वारा ए.टी.एम. कार्ड बदल कर वृद्ध के खाते से हजारों रुपए रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामला एस.बी.आई. मंडी के ए.टी.एम. में घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह सोढी (79) निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोली भ्यूली मंगलवार को एस.बी.आई. मंडी में अपने अकाऊंट में 25 हजार रुपए जमा करवाने आया था। पैसे जमा करवाने के बाद वह पासबुक अपडेट करवाने के लिए गया लेकिन तब तक लंच टाइम हो चुका था। इसके बाद वह ए.टी.एम. में गया और मिनी स्टेटमैंट निकालने के लिए कार्ड स्वाइप किया। तभी एक युवक वहां पहुंचा और कहने लगा कि आप सही से कार्ड नहीं डाल रहे। इसी दौरान उसने मदद करने के बहाने कार्ड बदल दिया और ए.टी.एम. से मिनी स्टेटमैंट भी नहीं निकली।


पासबुक अपडेट हुई तो चला ठगी का पता
इसके बाद वृद्ध घर लौट गया और बुधवार को पासबुक अपडेट करवाने के लिए फिर बैंक पहुंचा, जैसे ही उसकी पासबुक अपडेट हुई तो उसे पता चला कि उसके अकाऊंट से 29,700 रुपए निकाल लिए गए हैं। शातिर ने वृद्ध को जो कार्ड थमाया था उसमें वीना लिखा हुआ था। ठगी का पता लगने के बाद वृद्ध सीधा सदर थाना मंडी पहुंचा और पुलिस को शिकायत सौंप दी। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News