शातिर ने युवती को लगाया चूना, खाते से ऐसे उड़ाए 64 हजार

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 11:32 PM (IST)

परवाणु: औद्योगिक शहर परवाणु के एक उद्योग में कार्यरत शिमला निवासी एक युवती का धोखे से ए.टी.एम. कार्ड बदलकर खाते से 64,000 रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संगीता निवासी गांव मंझयाट, टुटू शिमला जोकि सैक्टर 2 परवाणु में कार्यरत है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह 13 जनवरी की शाम को पैट्रोल पम्प परवाणु के नजदीक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. पर अपनी सहेली के अकाऊंट में पैसे ट्रांसफर करने गई थी। इस दौरान पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब उसने बैलेंस इंक्वायरी के लिए ए.टी.एम. कार्ड दोबारा प्रयोग किया तो वह नहीं चला।

युवक ने सहायता करने के बहाने बदल डाला ए.टी.एम. कार्ड

इसी दौरान वहां खड़े एक युवक ने सहायता करने के बहाने उसका ए.टी.एम. कार्ड लिया व प्रयोग करने लगा लेकिन ए.टी.एम. कार्ड फिर भी नहीं चला, जिसके बाद वह उस युवक से ए.टी.एम. कार्ड लेकर वापस लौट गई। इसके बाद उसके  मोबाइल फोन पर 2 अलग-अलग मैसेज आए जिनमें एक बार 40,000 व दूसरी बार 24,000 रुपए उसके अकाऊंट से निकलने के बारे में जानकारी दी गई थी। मोबाइल पर राशि निकलने का मैसेज आने के बाद जब वह ए.टी.एम. कार्ड चैक करने गई तो उसका ए.टी.एम. कार्ड बदला हुआ पाया गया।

सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

पुलिस थाना परवाणु के एस.एच.ओ. श्याम तोमर ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है व सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News