बनारस पहुंची पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच, मुख्य आरोपी के संपर्क में रहा शातिर हरिद्वार से धरा
punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 12:45 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच उत्तर प्रदेश के बनारस पहुंची है। बनारस में ही मुख्य आरोपी के होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं, मुख्य आरोपी के साथ संपर्क में रहे एक शातिर को पुलिस रविवार को हरिद्वार से गिरफ्तार कर धर्मशाला ला रही है। प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी बनारस में है। इसके चलते टीम ने धरपकड़ के लिए कसरत तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी इससे पहले भी वर्ष 2016 में पंजाब में टीजीटी और जेबीटी स्कैम में संलिप्त रहा था तथा उस दौरान चंडीगढ़ जेल में भी रहा है। अब हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी उसी की संलिप्तता मुख्य रूप से पाई जा रही है। इसके चलते पुलिस उसको पकड़ने के लिए बनारस में है। इतना ही नहीं, रविवार को मुख्य आरोपी के संपर्क में रहे नरिंद्र को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है तथा उसको धर्मशाला लाया जा रहा है।
अभ्यर्थी सहित पेपर लीक करने वाले 4 गिरफ्तार
रविवार को पुलिस ने अभ्यर्थी विशाल निवासी धीरा के अलावा पेपर लीक करने के मामले में संलिप्त विजय किशोर निवासी गंगाधार तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर जोकि वर्तमान में पठानकोट में रह रहा था, विपिन निवासी कैलाश नगर वार्ड नंबर-1 नकरोह तहसील घनारी जिला ऊना और नरिंद्र कुमार निवासी केशव नगर इब्राहिमपुर दिल्ली-36 एवं वैकल्पित पता शारदा नगर हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी तक 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। टीम की जांच अभी भी जारी है तथा और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
रविवार को भी धर्मशाला में चलती रही पूछताछ
रविवार को भी धर्मशाला एसपी कार्यालय में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी रही। एसआईटी ने एसपी कार्यालय में डेरा जमाए रखा था अभी तक गिरफ्तार अभ्यर्थियों व अन्य से पेपर के उत्तर सहित लेन-देन करने वालों के नामों को लेकर पूछताछ की। ज्यादा नंबर लेने वाले अन्य अभ्यर्थी भी धर्मशाला पहुंचे थे जिनसे अंकों के आधार पर सामान्य ज्ञान सहित अन्य सवाल-जवाब चलता रहा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here