ज्वालामुखी में उग्र हुई विहिप, आंदोलन के चेतावनी, अल्पसंख्यकों पर कार्यवाही की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 06:30 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी में विहिप उग्र हो गयी है और उन्होंने कार्यवाही न होने पर आंदोलन को चेतावनी दे दी है। मामला अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर कई संगठनों विहिप, बजरंग दल, व्यापार मंडल ने आज ज्वालामुखी में बैठक की और निजी होटलों व घरों में ठहरे हुए संदिग्ध लोगों की पहचान कर क्षेत्र से बाहर करने की प्रशासन से मांग की है। गौरतलब है कि गत रात सोमवार को ज्वालामुखी में एक नाबालिग के अपरहरण की असफल कोशिश को लेकर शहरवासी उग्र हो गए। जब यह बात विश्व हिंदू परिषद व अन्य दलों को पता चली तो सभी ने निजी होटल में 3 कमरों में ठहरे दर्जनों प्रवासियों को पकड़ा और पुलिस को भी सूचित किया और नाबालिग लड़के के अपहरण की पूछताछ की गई लेकिन कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं आया।

पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की और संदिग्ध प्रवासियों व अल्पसंख्यको से उनकी पहचान व अन्य पूछताछ की। बैठक में पुलिस के साथ शहरवासियों व विभिन्न दलों ने बैठक की। जिला देहरा विश्व हिंदू परिषद कार्य अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि बाहरी सभी प्रवासियों की ज्वालामुखी में पहचान पत्र चेक किये जायें, और कोई संदिग्ध पाया जाता है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। प्रवासी जो सामान बेचने आ रहे हैं वे पहले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएं। इसके अलावा कोई भी मकान मालिक किरायेदार को अपनी पहचान पत्र, गैस सिलेंडर, बिजली मीटर आदि की कॉपी न दें। प्रशांत शर्मा ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करें अन्यथा विहिप व बजरंग दल आंदोलन की राह अपानएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद ने कहा पुलिस जल्द से जल्द बाहरी प्रवासियों की पहचान करें अन्यथा प्रवासियों को यहां शरण नहीं दी जाएगी और संदिग्ध पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, थाना प्रभारी जीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद, नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र शर्मा, ज्वालामुखी विहिप अध्यक्ष हिमांशु भूषण दत्त, ज्योतिशंकर शर्मा बब्बू, सेवानिवृत डीएसपी कपूर आदि बैठक में मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News